Telangana Board( TS SSC Result 2024) आज होगा 10वीं दसवी के बच्चों के भविष्य का फ़ैसला।
तेलंगाना बोर्ड TS SSC Result 2024 के 10वीं के परिणाम आज घोषित होंगे। परिणाम की घोषणा आज सुबह के 11बजे कर दी जाएगी।
इस साल 5,00,000 विद्यार्थी ने Telangana Board से दसवीं की परीक्षा दी है जोकि 18 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल को समाप्त हुई थी।
TS SSC Result 2024 इन वेबसाइट से चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट:
आइए हम बताते हैं कि आप TS SSC Result 2024 कौनसी वेबसाइट से चेक कर सकते है अपना रिजल्ट। अपना परिणाम
– bse.telangana.gov.in पर देख सकते है।
TS SSC Result 2024 Internet न होने पर कैसे देखे रिजल्ट ?
रिजल्ट घोषित होने पर अगर कोई बच्चे को इंटरनेट से से संबंधित कोई समस्या आये तो वह SMS के ज़रिए भी रिजल्ट चेक कर सकता है।
उसके लिए यह स्टेप्स फॉलो करें:
मैसेज एप्लीकेशन मे जाकर TSGEN2 के साथ ही रोल नंबर टाइप करें ।और फिर 56263 पर मैसेज सेंड करे । तो आपका result आपके फ़ोन पर आ जाएगा।
इसी तरह की जानकारी के लिए हमारी website पर करें।
Join Our Facebook Group- Everyday News24 Facebook Group