HP Board ने किया 12वीं का रिजल्ट घोषित, अव्वल रहीं बेटिया
HP BOARD
हिमाचल बोर्ड स्कूल शिक्षा ने दिन सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है। जिसमें 73.76 % बच्चो ने सफलता हासिल की है । इस बार का रिजल्ट पिछले साल के मुक़ाबले 5.64% कम है। हिमाचल प्रदेश की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर तीस मार्च को ख़त्म हुई थी। जिसमे 85000 से अधिक बच्चे शामिल हुए थे।
कौन है जिसने टॉप किया साइंस स्ट्रीम में?
आइए जानते हैं आख़िर किसने किया साइंस स्ट्रीम में टॉप तो इस बार साइंस स्ट्रीम में बेटियों ने सफलता हासिल की है। कामिक्षा शर्मा और छाया चौहान ने टॉप किया है। दोनों ने 98.80% अंक हासिल किए है ।
कॉमर्स और आर्ट स्ट्रीम के टॉपर कौन है?
इस बार HP Board में आर्ट और कॉमर्स स्ट्रीम से अर्शिता और शव्या ने 98 % अंक हासिल किए हैं।
HP Board – कितने बच्चे आये टॉप 10 मे?
इस बार कुल मिलाकर 41 बच्चों ने टॉप किया है ।जिनमें से 30 लड़कियाँ और 11 लड़के है ।
HP Board – निजी स्कूलों ने पीछे छोड़ा सरकारी स्कूलों को
इस बार कुल टॉपर 41 है।जिसमें से 31 जो की निजी स्कूल से है।10 सरकारी स्कूल से है ।
HP BOARD
HP Board – कैसे जाने अपना रिजल्ट ?
अगर आप या आपके आस पास कोई भी हिमाचल प्रदेश बोर्ड का बारहवीं का छात्र या छात्रा है । तो वह अपना रिजल्ट जानने के लिए HP Board +2 result official website www.hpbose.org से जान सकते है ।
इसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विज़िट करते रहैं।